हिमाचल में मौसम विभाग ने जारी किया येलो एंड ऑरेंज अलर्ट, बारिश-बर्फबारी की भी संभावना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 10:12 AM (IST)

शिमला: हिमाचल में मौसम विभाग ने बारिश, ओलावृष्टि का ऑरेंज एंड येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार से यानि 6 और 7 नवंबर को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 8 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं, 7 और 8 नवंबर को धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के दौरान भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ही मौसम में इस तरह से बदलाव आया है। हालांकि 9 नवंबर के बाद प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। 
PunjabKesari

बता दें कि बर्फबारी के चलते बंद हुआ रोहतांग दर्रा तीन दिनों बाद बहाल हो गया है। बीआरओ ने मंगलवार सुबह रोहतांग दर्रे को वाहनों के ही बहाल कर दिया। मार्ग खुलते ही पर्यटनों ने रोहतांग का रुख किया जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया। मंगलवार को कोकसर की ओर से शाम पांच बजे तक 90 वाहन मनाली के लिए भेजे गए। जबकि मनाली की ओर से भी दोपहर बाद 80 वाहन कोकसर पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News