जनजातीय भवन में की गई किराए की बढ़ौतरी को तुरंत वापस ले सरकार नहीं तो होगा धरना-प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 04:55 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): शिमला के ढली में बनाए गए जनजातीय भवन में प्रदेश सरकार द्वारा की गई बढ़ौतरी के कारण जनजातीय क्षेत्र के लोगों के साथ सरकार द्वारा अन्याय किया जा रहा है यह बात सोमवार को सेवादल युवा ब्रिगेड कल्पा ब्लाक अध्यक्ष वेद प्रकाश ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कही। इस दौरान उनके साथ इंटक प्रदेश सचिव कुलबंत नेगी, कल्पा ब्लॉक सचिव दयाल सिंह नेगी, राकेश नेगी व अमरदीप आदि उपस्थित थे। वेद प्रकाश ने कहा कि शिमला के ढली में स्थित जनजातीय भवन के कमरों में सरकार द्वारा किराए में बढ़ौतरी करके जनजातीय क्षेत्र के लोगों पर और अधिक आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह भवन जनजातिय क्षेत्र के लोगों को रहने के लिए ही बनाया गया है ताकि जरूरत पडऩे पर वह इस भवन में कमरा लेकर रह सकें परंतु अब प्रदेश सरकार द्वारा किराए में बढ़ौतरी करने पर जनजातिय क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसका युवा ब्रिगेड इसका कड़ा विरोध करती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस भवन में कमरा बुकिंग करने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है तथा समय पर जरूरतमंद व बीमार लोगों को कमरे उपलब्ध नहीं हो पाता है जिससे लोगों को होटलों में और अधिक महंगे कमरे लेकर रहना पड़ता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि भवन के कमरों के किराए में की गई बढ़ौतरी को शीघ्र वापिस लिया जाए तथा इन कमरों में बुकिंग के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जाए अन्यथा सेवादल यूथ ब्रिगेड किन्नौर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News