दलदल में फंस गया बारहसिंगा, वन विभाग की टीम ने बचाई जान

Thursday, Mar 04, 2021 - 06:28 PM (IST)

मानपुरा (ब्यूरो): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पास मलकुमाजरा में दलदल में फंसे बारहसिंगे की साथ लगते उद्योग के कामगारों ने वन विभाग की टीम को सूचना देकर उसकी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार मलकुमाजरा के साथ नदी में बनी दलदल में एक बारहसिंगा फंस गया। उसी नदी के किनारे दर्जनों कुत्ते एकत्रित होकर भोंकने लगे। उद्योग के कामगारों पवन कुमार, गुरदीप, हीरा व रमेश ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और वन विभाग की टीम 20 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गई। टीम के सदस्यों रस्सी के सहारे बारहसिंगे को जिंदा बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग के आरओ प्रमोद शर्मा, बीओ बद्दी राकेश, गार्ड करण व शेर मोहम्मद ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई और एक घंटे की मशक्कत के बाद दलदल में फंसे बारहसिंगे को बाहर निकाल लिया गया।

Content Writer

Vijay