2 घंटे चला रैस्क्यू ऑप्रेशन, पानी के टैंक से जिंदा निकाला बारहसिंगा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 11:20 PM (IST)

सुजानपुर (अश्वनी): विकास खंड सुजानपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत करोट की लॉन्गनी मथान  पेयजल सप्लाई की स्कीम में जंगली बारहसिंगा छलांग लगाते समय खुले पानी के टैंक में गिर गया। इसकी जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग सुजानपुर के फायरमैन जीतराम ने बताया कि यह घटना बीते कल मंगलवार शाम को 6 बजे घटी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को देर शाम अग्निशमन विभाग के कार्यालय में फोन पर किसी ने सूचना दी कि एक जंगली बारहसिंगा पानी के खुले टैंक में गिर गया है।

सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग सुजानपुर से गोवर्धन दास, गोल्डी व ओमपाल घटनास्थल पर पहुंचे जिन्होंने 2 घंटे के रैस्क्यू ऑप्रेशन में बारहसिंगा को 18 लाख लीटर पानी की क्षमता वाले पानी के टैंक से जिंदा बाहर निकाल लिया। यह भी बता दें कि जिस पानी के टैंक में जंगली बारहसिंगा गिरा हुआ था वह टैंक ऊपर से खुला है, जिस कारण यह घटना घटी। यदि पानी के टैंक की छत पर लैंटर पड़ा होता तो शायद बारहसिंगा उसमें नहीं गिरता। उन्होंने बताया कि बीते  करीब 10 दिन पहले भी कक्कड़ छमब में एक कुत्ता 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने रैस्क्यू ऑप्रेशन चलाकर उसे खाई से जिंदा बाहर निकालने में सफलता हासिल की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News