पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर हुई रिहर्सल

Thursday, Jan 07, 2021 - 02:49 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव संपन्न करवाने को लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। आज जिला मुख्यालय के जिला परिषद हॉल और पीजी कॉलेज में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को रिहर्सल करवाई गई। हालांकि इससे पूर्व एक ही स्थान पर सभी कर्मचारियों की रिहर्सल होती आई है। लेकिन कोविड-19 के चलते इस बार कर्मचारियों को दो वर्गों में बांट कर पीजी कॉलेज और जिला परिषद हॉल रिहर्सल के लिए भेजा गया है। 3 चरणों में होने वाले पंचायती राज्य संस्थाओं के मतदान का पहला चरण 17 जनवरी को होगा। 

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर रिहर्सल का दौर शुरू हो गया है। वीरवार को चुनाव से संबंधित पहली रिहर्सल का आयोजन जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज और जिला परिषद हॉल में किया गया। कोविड-19 के साए में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी सावधानियां बरती जा रही है। यही कारण है कि मतदान में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों की पहली चुनावी रिहर्सल दो भागों में विभाजित करके पीजी कॉलेज ऊना के कैंपस और जिला परिषद हॉल में आयोजित करवाई गई है। चुनाव में तैनात करीब डेढ़ सौ अधिकारियों और कर्मचारियों को दो वर्गों में बांट कर इन दोनों स्थानों पर रिहर्सल के लिए भेजा गया था। गौरतलब है कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 3 चरणों में संपन्न करवाए जाने हैं। जिसका पहला चरण 17 जनवरी को होगा। कोविड-19 से चुनाव प्रक्रिया किसी तरह प्रभावित न हो इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है। हालांकि इससे पूर्व किसी भी चुनाव में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की रिहर्सल एक ही स्थान पर आयोजित करवाई जाती रही है। एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने कहा कि इस रिहर्सल के दौरान कर्मियों को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने के टिप्स दिए गये है। 
 

prashant sharma