नियमित व एस.ओ.एस. परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत, हो सकती है फीस कम

Tuesday, Sep 14, 2021 - 12:06 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : नियमित व एस.ओ.एस. परीक्षार्थियों को मंगलवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड में होने वाली बैठक में राहत मिलने की संभावना है। फीस कम होने की संभावना है। हालांकि अंतिम निर्णय बैठक में ही लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 117वीं बैठक बोर्ड परिसर में होगी। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परीक्षा एवं मूल्यांकन पर विचार मंथन किया जाएगा। एस.ओ.एस. परीक्षार्थियों की फीस जहां 2400 रुपए है, उसे 2000 किया जाएगा। इसके अलावा नियमित परीक्षार्थियों के लिए भी कई निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में 3 विधायक सहित, निदेशक हायर एजुकेशन व एलमेंट्री एजुकेशन, सचिव शिक्षा, हि.प्र. सरकार अथवा प्रतिनिधि तथा सचिव वित्त, हि.प्र. सरकार शिमला-1 अथवा प्रतिनिधि सहित अन्य सदस्य भाग लेंगे। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बैठक में बजट, विद्यार्थियों, अधिकारियों व कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाएंगे।
 

Content Writer

prashant sharma