SGPC की मतदाता सूचियों में पंजीकरण अब 16 सितंबर तक निर्धारित

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 11:40 AM (IST)

हमीरपुर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यकम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इस मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए अंतिम तिथि अब 16 सितंबर निर्धारित की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि इस तिथि तक पंजीकृत मतदाताओं की सूचियों की पांडुलिपियों को 7 अक्तूबर तक संबंधित केंद्रों पर प्रारंभिक प्रकाशन करने के लिए तैयार किया जाएगा। 8 अक्तूबर को प्रारंभिक सूचियों को प्रकाशित करके उन पर दावे या आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। ये दावे या आपत्तियां 28 अक्तूबर तक संबंधित एसडीएम के समक्ष दर्ज करवाई जा सकती हैं।

संबंधित एसडीएम 6 नवंबर तक सभी दावों या आपत्तियों का निपटारा करके उपायुक्त को सूचित करेंगे और 21 नवंबर को मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी। सिक्ख महिला मतदाताओं को पंजीकरण फार्म के साथ अपनी फोटो लगाना ऐच्छिक रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News