जब चाहें तब परीक्षा का पंजीकरण आरम्भ

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 12:02 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए ’जब चाहें तब परीक्षा  क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के अंतर्गत प्रदेश के 4 परीक्षा केंद्रों केंद्रीय विद्यालय योल कैंट धर्मशाला, केंद्रीय विद्यालय झनियारा जिला हमीरपुर, केंद्रीय विद्यालय खलियार जिला मंडी एवं केंद्रीय विद्यालय सुबाथु जिला सोलन में 17 अगस्त से आयोजित की जाएंगी। क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. रचना भाटिया ने कहा कि ऑन डिमांड इग्जामिनेशन परीक्षा के लिए प्रवेश पंजीकरण तथा शुल्क जमा करने की सुविधा (स्ट्रीम 3 और 4 सहित) 2 अगस्त से उपलब्ध है। यह परीक्षाएं चारों केंद्रीय विद्यालयों में सप्ताह में 3 दिन (मंगलवार, बुधवार व वीरवार) को आयोजित की जाएंगी। तत्संबंधी प्रायोगिक परीक्षाएं प्रत्येक शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालयों में ही आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि यह परीक्षाएं उन शिक्षार्थियों के लिए भी आयोजित की जा रही हैं जिन्होंने विषयों में सुधार के लिए पंजीकरण करवाया है और जून 2021 की परीक्षा के लिए शिक्षार्थियों का परिणाम गैर गणनीय के रुप में चिन्हित किया गया था, उन्हें 31 अगस्त तक परीक्षा बिना शुल्क के जब चाहें तब परीक्षाएं के अंतर्गत इन विषयों में अपनी तिथियां सुनिश्चित करें और परीक्षा में बैठने (एक बार) के अवसर का लाभ उठाएं। स्ट्रीम 3 और स्ट्रीम 4 सहित अन्य सभी शिक्षार्थी भी ऑन डिमांड एग्जामिनेशन के लिए परीशा शुल्क के साथ परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News