जब सड़क पर पैदल चल रही महिला पर बंदरों की टोली ने किया हमला(Video)

Thursday, Jun 27, 2019 - 03:07 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : सोलन में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन्य प्राणी विंग कोई प्रयास नहीं कर रहा है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ताजा मामला सोलन के टैंक रोड का है। जहां बंदरों ने एक महिला पर अचानक हमला बोल दिया। महिला अपना बचाव करते हुए सड़क से 25 से 30 फुट नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसके बाजू व टांग में डॉक्टर द्वारा फ्रैक्चर बताया गया है। 

बताया जा रहा है कि महिला घरेलू सामान खरीदने के लिए घर के समीप दुकान पर गई थी। इस दौरान वापसी में सड़क किनारे बड़े कूड़ेदान से बंदरों की टोली ने महिला पर हमला कर दिया। जिसके चलते वह अपना बचाव करते हुए सड़क से नीचे गिर गई।  महिला के बेटे विजय कुमार ने बताया कि उसकी मां राशन लेकर घर वापिस आ रही थी कि तभी कूड़ेदान में बैठे बंदरो ने उनपर हमला कर दिया।

kirti