टांडा अस्पताल रैफर गर्भवती महिला की 108 एम्बुलैंस स्टाफ ने रास्ते में करवाई डिलीवरी

Wednesday, Apr 17, 2024 - 09:13 PM (IST)

बैजनाथ (बावा): राजीव गांधी राजकीय आयुर्वैदिक अस्पताल से डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर गर्भवती महिला की 108 एम्बुलैंस स्टाफ ने सुरक्षित डिलीवरी करवाई है। महिला को दोपहर 2 बजे टांडा रैफर किया गया था। जानकारी के मुताबिक मंडी जिले की जोगिंद्रनगर तहसील के अंतर्गत खलेई चौंतड़ा निवासी ज्योति कुमारी अपने पति अरुण चौहान के साथ अस्पताल में रूटीन चैकअप के लिए आई थी। हालांकि महिला की डिलीवरी अगले माह होनी थी। चिकित्सकों ने जब जांच की तो कुछ कॉम्प्लीकेशन पाई गईं, जिस वजह से बच्चा पैदा होने की सूरत में बच्चों को वैंटीलेटर की आवश्यकता पड़ सकती थी।

आयुर्वैदिक अस्पताल में वैंटीलेटर उपलब्ध न होने की वजह से उसे टांडा रैफर किया गया था। 108 एम्बुलैंस स्टाफ में तैनात प्रशांत और चालक पंकज ने महिला की बिगड़ती हालत देखी तो 61 मील के पास गाड़ी को साइड में खड़ा कर महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई और उसके उपरांत दोनों को टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए जहां महिला को सामान्य कक्ष में रखा गया है जबकि बच्चा आईसीयू में भर्ती है। ज्योति के परिजनों ने ईएमटी प्रशांत और चालक पंकज का आभार जताया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay