Cancer की 9 और दवाओं की कीमतों में कटौती, जानिए कितने फीसदी कम हुए दाम

Thursday, May 16, 2019 - 10:38 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): राष्ट्रीय औैषधि मूल्य प्राधिकरण (एन.पी.पी.ए.) ने 9 और दवाओं के दामों में भारी कटौती की है। इन दवाओं के दाम 50 से 87 फीसदी कम हुए हैं। इससे पूर्व एन.पी.पी.ए. ने मार्च में कैंसर के उपचार में उपयोग होने वाली 390 दवाओं के दाम 87 प्रतिशत कम किए थे। कैंसर की 426 दवाओं में से 399 दवाओं के दाम कम हो गए हैं। इन दवाओं की कीमतों को कारोबारी मुनाफे को तार्किक बनाने के जरिए घटाया था।

मरीजों को लगभग 800 करोड़ रुपए की होगी बचत

कैंसर की दवाओं की कीमतों में कटौती के बाद मरीजों को लगभग 800 करोड़ रुपए की बचत होगी। इससे पूर्व एन.पी.पी.ए. ने फरवरी माह में भी एक अधिसूचना जारी कर कैंसर की कुछ दवाओं पर मुनाफा 30 प्रतिशत तक सीमित कर दिया था। कैंसर के उपचार में काम आने वाली 42 गैर-अनुसूचित दवाओं को मूल्य नियंत्रण के दायरे में लाया गया था। विदित रहे कि कैंसर रोधी 57 दवाएं पहले ही मूल्य नियंत्रण के दायरे में हैं। कारोबारी मुनाफे पर लगाम लगाने वाले 355 ब्रांड अब मूल्य नियंत्रण के दायरे में होंगे।

समिति की सिफारिश के बाद एन.पी.पी.ए. ने  उठाया कदम

सूत्रों की मानें तो दवाओं के मुनाफे को कम करने के लिए बनी विशेषज्ञों की समिति ने 42 कैंसर की दवाओं को मूल्य नियंत्रण के दायरे में लाने की सिफारिश की थी जिसके बाद एन.पी.पी.ए. ने यह कदम उठाया है। समिति ने पाया था कि इन दवाओं पर मुनाफा 1800 प्रतिशत तक लिया जा रहा है। नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी, वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार, स्वास्थ्य शोध विभाग, एन.एल.ई.एम. समिति के वाइस चेयरमैन, डी.आई.पी.पी. के संयुक्त सचिव के अलावा अन्य अधिकारी इस समिति में शामिल हैं। एन.पी.पी.ए. के निदेशक (प्राइसिंग)  अमरपाल सिंह की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि कैंसर की 9 दवाओं का मार्जिन 30 फीसदी तक सीमित कर दिया गया है। इसके कारण दवाओं के दामों में भारी कटौती की गई है। इससे पूर्व 390 दवाओं के दाम कम हुए थे।

कैंसर की इन 9 दवाओं के दाम हुए कम

एन.पी.पी.ए. ने जारी की संशोधित लिस्ट में इन 9 दवाओं के दामों में भारी कटौती की है। एरलोटिनिब 100 एम.जी. दवा 6600 रुपए से घटकर 1840 रुपए हो गई है। एरलोटिनिब 150 एम.जी. दवा 8800 रुपए से घटकर 2400 रुपए, पेमेट्रिक्सएड 100 एम.जी. इंजैक्शन 7700 रुपए से घटकर 800 रुपए,  पेमेट्रिक्सएड 500 एम.जी. इंजैक्शन 22,000 रुपए से घटकर 2880 रुपए, एपिरुबिकीं 10 एम.जी. 561 रुपए से घटकर 276.8 रुपए, एपिरुबिकीं 50 एम.जी. 2,662 रुपए से घटकर 960 रुपए, लेउपरोलीडे एसेटेट  3.75 इंजैक्शन 3,990 रुपए से घटकर 2,650 रुपए, एवरोलिमस 0.25 एम.जी. 726 रुपए से 406 रुपए और एवरोलिमस 0.50 एम.जी. के दाम 1452 रुपए से घटकर 739 रुपए हो गए हैं। 

Vijay