रीड़ि कुठेड़ा कंटेनमैंट जोन घोषित, एसडीएम ने दिए निर्देश

Saturday, Mar 27, 2021 - 11:53 AM (IST)

संसारपुर टैरेस (स.ह.): उपमंडल देहरा के तहत तहसील जसवां की ग्राम पंचायत रीड़ि कुठेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के पश्चात संबंधित क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 1, 2, 3 एवं 4 आगामी 3 दिनों तक पूरी तरह से बंद रहेगा। एस.डी.एम. देहरा धनबीर ठाकुर ने बताया कि कोरोना के एक साथ कई मामले आने की वजह से प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। धनबीर ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम पंचायत रीड़ि कुठेड़ा के वार्ड नम्बर 1, 2, 3 एवं 4 का पूर्ण क्षेत्र कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है। इसके तहत संबंधित क्षेत्र आगामी 2 दिनों तक पूर्णतः बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में प्रतिबंध लागू रहेगा, जिसमें नियमों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में आम लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी, जबकि मेडिकल इमरजैंसी, मेडिकल सहित आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी तथा लोग विशेष अनुमति के साथ आवाजाही कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश आगामी 28 मार्च तक प्रभावी रहेंगे। उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एस.डी.एम. ने कहा कि इस दौरान सभी लोगों को मास्क अथवा फेस कवर लगाना जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के सभी लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना भी जरूरी होगा।
 

Content Writer

prashant sharma