रेड अलर्ट: हिमाचल पर आतंकी हमले का खतरा, यहां कमांडो समेत पुलिस ने चलाया Search Operation

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 03:39 PM (IST)

नूरपुर (कांगड़ा): पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले के बाद हिमाचल पर भी खतरा मंडराने लगा है। सोमवार को रेड अलर्ट के चलते हिमाचल पुलिस ने नूरपुर के डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा के नेतृत्व में इलाके के चक्की दरिया के साथ लगते गुज्जर समुदाय और झुग्गी झोपड़ी वालों, में निजी संस्थान में सर्च ऑपरेशन चलाया। यहां 300 कमांडो समेत पुलिस जवानों ने हॉस्टल के कमरों की जांच की और पुलिस चौकी ढांगू के तहत एयरफोर्स एरिया के साथ लगते गांव और जंगलों में सर्च अभियान चलाया। 
PunjabKesari

बता दें कि रविवार को थाना और चौकी प्रभारियों के साथ भारी संख्या में पहुंचे पुलिस और कमांडो टीम ने जंगल का चप्पा-चप्पा छाना। दोनों राज्यों की सीमा होने के अलावा उक्त पहाड़ी एरिया पठानकोट एयरबेस से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है। इस हमले के बाद एसएसपी विमुक्त रंजन ने निर्देश दिए। लोगों के घरों में भी सर्च के साथ पूछताछ भी की। लोगों को हिदायत दी गई कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। डीएसपी ने कहा कि जंगली इलाका होने के चलते यहां कोई असमाजिक तत्व अपना ठिकाना बना सकता है। अलर्ट के अलावा त्यौहारी सीजन है, पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।भविष्य में भी इस प्रकार के सर्च ऑपरेशन चलाए जाएंगे, ताकि शहरी एरिया के साथ-साथ सुनसान इलाकों पर भी नजर रखी जा सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News