Weather Report : हिमाचल के 10 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए रैड अलर्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 11:19 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में रैड अलर्ट के बीच मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से कई जगह भू-स्खलन और सड़कें बंद होने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की ओर से मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के 10 जिलों में अगले 24 घंटों के लिए रैड अलर्ट जारी किया गया है। 29 जुलाई को ऑरैंज जबकि 30 व 31 जुलाई को यैलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन और संबंधित जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। पर्यटकों व आम लोगों को नदी-नालों और भू-स्खलन संभावित इलाकों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।

कहां कितनी हुई बारिश

मंगलवार को शिमला जिले में दिनभर हल्की बारिश हुई। इसके अतिरिक्त 24 घंटों के दौरान सरकाघाट में 60 मिलीमीटर, गोहर में 45, धर्मशाला में 44, मैहरे में 34, पंडोह में 33, हमीरपुर में 32, सुजानपुर टीहरा में 31, बैजनाथ व पालमपुर में 30-30, गग्गल व नाहन में 29-29, नैना देवी में 26, बंजार में 24, मंडी व देहरा गोपीपुर में 23-23, भुंतर में 22, बैजनाथ व कसौली में 20-20, अम्ब व नारकंडा में 19-19, नादौन में 18, कसौल व बंगाणा में 17-17, करसोग व जंजैहली में 16-16, सलूणी व कोठी में 15-15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News