SMC व आऊटसोर्सिंग के तहत भर्तियां दे रहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा : राहुल राणा

Wednesday, Jan 30, 2019 - 09:53 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 2019 के लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के युवा शत-प्रतिशत मतदान करें, इसके लिए 10 से 25 फरवरी तक पूरे प्रदेश में युवा मतदाता जागरण अभियान चलाएगी। सभी शिक्षण संस्थानों में उभरता भारत नई आशाएं विषय पर परिचर्चा, संगोष्ठी व भाषण दिए जाएंगे। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह बात धर्मशाला में प्रैस वार्ता के दौरान प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कही। उन्होंने बताया कि एस.एम.सी. और आऊटसार्सिंग के तहत भर्तियां भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही हैं। इन भर्तियों को बंद करके नियमित भर्तियां की जानी चाहिए। केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास शीघ्र किया जाना चाहिए तथा अस्थायी परिसर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।

...तो विद्यार्थी परिषद करेगी उग्र आंदोलन

उन्होंने कहा कि जल्द उनकी मांगों पर अमल नहीं होता है तो विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। विभिन्न मांगों पर 2 फरवरी को शिक्षा मंत्री को ज्ञापन व 5 फरवरी को जिला केंद्रों पर प्रदर्शन व 8 फरवरी को इकाई स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इस दौरान अमित, गौरव व केतन सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे। प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाने, हिमाचल प्रदेश में संस्कृत एवं खेल विश्वविद्यालय जल्द शुरू किए जाने व मैडीकल कॉलेज में आधारभूत ढांचे को सृदृढ़ किए जाने की मांग दोहराई।

Vijay