फोरेस्ट गार्ड के 37 पदों को भरने के लिए कल से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Monday, Sep 20, 2021 - 03:35 PM (IST)

हमीरपुर : फोरेस्ट गार्ड भर्ती को लेकर वन वृत हमीरपुर ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि भर्ती मैदान में किसी तरह की दिक्कतें युवाओं को ना झेलनी पड़े। युवाओं की भर्ती सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाएगी, ताकि किसी भी युवा को अपने चयन पर कोई भी संदेह हो, तो वे रिकॉर्डिंग भी चैक कर सकते हैं। युवाओं को भर्ती को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि हमीरपुर वन वृत में 37 फोरेस्ट गार्ड पदों के लिए मैदानी परीक्षा 21 सिंतबर से 12 अक्तूबर तक राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बडू के मैदान में आयोजित की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में हमीरपुर, ऊना व देहरा डिवीजन के लगभग 18 हजार युवाओं ने आवदेन किया है।

सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने प्रतिदिन लगभग 925 युवाओं को टेस्ट के लिए बुलाया है, ताकि ज्यादा भीड़ न हो। मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर वृत प्रदीप ठाकुर ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया संचालित करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है और अभ्यार्थियों को एडमिड कार्ड तिथियों के साथ भेज दिए गए है। वन वृत हमीरपुर के मुख्य अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर का कहना है कि फोरेस्ट गार्ड के 37 पदों के लिए मैदानी परीक्षा 21 सिंतबर से शुरू होगी। विभाग ने सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का पालन करने के लिए सभी इंतजाम पूरी कर लिए हैं। भर्ती प्रक्रिया संचालित करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। वीडियों रिकार्डिग के साथ प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मैदानी परीक्षा आयोजित की जाएगी।
 

Content Writer

prashant sharma