नौकरी का सुनहरा मौका! घुमारवीं में आशा कार्यकर्ता की भर्ती शुरू, इस दिन तक करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:57 AM (IST)

घुमारवीं, (जम्वाल): खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुपम शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के तहत ग्राम पंचायत कोठी के वार्ड नंबर 1 व 4 से एक आशा कार्यकर्त्ता, ग्राम पंचायत भराड़ी के वार्ड नंबर 3 व 4 से एक आशा का पद, नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर 3 से एक आशा कार्यकर्त्ता का पद स्वीकृत हुआ है।

इस पद के लिए केवल उसी वार्ड की ही महिला आवेदन कर सकती है, इसके लिए शहरी क्षेत्र के लिए उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए कम से कम 8वीं पास होना चाहिए। आवेदनकर्त्ता अपना वार्ड नंबर का प्रपत्र पंचायत सचिव, ई.ओ. नगर परिषद द्वारा जारी किया होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 दिसम्बर तक निर्धारित की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News