रिकॉर्ड! 12 दिन में घोषित हुआ स्क्रीनिंग टैस्ट का Result

Thursday, Jun 14, 2018 - 09:35 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्क्रीनिंग टैस्ट का परीक्षा परिणाम 12 दिन में घोषित करने में सफलता हासिल की है। पिछली 30 मई को आयोग ने हिमाचल प्रदेश अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग में रिसर्च ऑफिसर के पद को अनुबंध आधार पर भरने के लिए ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट के तहत स्क्रीनिंग टैस्ट आयोजित किया था, जिसका परिणाम रिकॉर्ड 12 दिनों में घोषित कर दिया गया है। अब हिमाचल प्रदेश अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग में रिसर्च ऑफिसर के पद के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 25 जून को आयोजित होगा और एक माह से कम समय में परिणाम घोषित कर आयोग उक्त पद के लिए उत्तीर्ण उम्मीदवार के नाम संस्तुति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष पेश करेगा। 


बुधवार को घोषित हुए स्क्रीनिंग टैस्ट के परिणाम के तहत 6 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। इन उम्मीदवारों के रोल नंबर 207080, 207089, 207121, 207144, 207171 व 207252 शामिल हैं। ये उम्मीदवार पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव संजीव पठानिया ने कहा कि ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट के तहत स्क्रीनिंग टैस्ट आयोजित करने से इसका परिणाम 12 दिनों में घोषित करने में सफलता मिली है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन मेजर जनरल डी.वी.एस. राणा ने कहा कि भविष्य में सभी स्क्रीनिंग टैस्ट ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टैस्ट के तहत करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
 

Ekta