दौलतपुर चौक में मैडीकल स्टोरों का रिकॉर्ड खंगाला

Friday, Oct 12, 2018 - 02:35 PM (IST)

दौलतपुर चौक (परमार): स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम की ओर से चलाए गए एक सांझे अभियान में गगरेट क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में दवाई विक्रेताओं द्वारा नशे की दवाइयों की अवैध बिक्री के मामले सामने आने के चलते शिकंजा कसने की दिशा में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई। वीरवार को ड्रग इंस्पैक्टर अनूप शर्मा, एस.एच.ओ. गगरेट चैन सिंह ठाकुर, व चौकी प्रभारी ए.एस.आई. राजिन्द्र पठानिया की टीम ने दौलतपुर चौक, मरवाड़ी व मवा सहित करीब अन्य 7 स्थानों पर दबिश देकर दवाई विक्रेताओं की दुकानों सहित रिकॉर्ड को खंगाला। बताया जाता है कि यह अभियान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मिल रहीं सूचनाओं के आधार पर चलाया गया है। 

सूचना के मुताबिक कुछ दवाई विक्रेता दवाइयों का मिसयूज करके नशेड़ियों को मुहैया करवा रहे हैं, जिसके चलते ऐसे दवाई विक्रेताओं पर शिकंजा कसा गया है। हालांकि इस सांझे अभियान में समाचार भेजे जाने तक दवाइयों के मिसयूज का कोई भी मामला विभाग के सामने नहीं आया है। ड्रग इंस्पैक्टर अनूप शर्मा का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा। अगर कहीं भी ऐसा मामला सामने आएगा तो ऐसे आरोपी को कतई बख्शा नहीं जाएगा। एस.एच.ओ. गगरेट चैन सिंह ठाकुर का कहना है कि गगरेट क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस मुहिम चलाए हुए है। नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी आरोपी की सूचना तत्काल संबंधित पुलिस थाने में अविलम्ब दें।

Ekta