हिमाचल में एक दिन में सर्वाधिक बारिश का 8 वर्ष पुराना रिकॉर्ड टूटा

Sunday, Aug 18, 2019 - 10:07 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): हिमाचल प्रदेश में 1 दिन में सर्वाधिक बारिश का 8 वर्ष पुराना रिकार्ड ध्वस्त हो गया है। राज्य में 24 घंटे की अवधि में समूचे प्रदेश में 102.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 1065 प्रतिशत अधिक रही। प्रदेश में 14 अगस्त, 2011 को 24 घंटे की अवधि में 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटे में राज्य में सभी जनपदों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर में 252 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 2586 प्रतिशत अधिक रही जबकि सोलन जनपद में 114.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 1090 प्रतिशत अधिक रही। यही स्थिति शिमला में भी बनी रही जहां 104.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 2039 प्रतिशत अधिक है।

ऊना में 147.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज

हमीरपुर जनपद में 134.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो सामान्य से 1234 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार कांगड़ा में 79 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 204 प्रतिशत अधिक है जबकि ऊना में 147.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 2138 प्रतिशत अधिक है जबकि मंडी में 98 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो 691 प्रतिशत अधिक रही। कुल्लू में 85.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 1667 प्रतिशत अधिक है। चम्बा में 68.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 536 प्रतिशत अधिक है जबकि शीत मरुस्थल माने जाने वाले लाहौल-स्पीति में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 920 प्रतिशत अधिक रही। किन्नौर में 25.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो सामान्य से 1060 प्रतिशत अधिक है।

अभी भी सामान्य से 3 प्रतिशत कम हुई बारिश

राज्य में 1 जून से लेकर 18 अगस्त की अवधि तक कुल 530.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से अभी भी 3 प्रतिशत कम है। राज्य में पिछले 24 घंटे की अवधि में नयनादेवी में सर्वाधिक 360 मिलीमीटर, झंडूता में 268, बरठीं में 240, रोहड़ू में 230 तथा नाहन में 225 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इन सभी स्थानों पर अत्यधिक बारिश दर्ज हुई।

Vijay