अब नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूलों की मान्यता भी होगी रद्द

Saturday, Mar 16, 2019 - 12:17 PM (IST)

सोलन(चिन्मय) : सोलन में निजी स्कूलों की ओर से की जा रही मनमानी के खिलाफ लोगों का रोष दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते भाजपा नेता राजेश कश्यप ने कहा कि नियमों की अवहेलना कर अत्याधिक फीस वृद्धि करने वाले स्कूलों के खिलाफ जल्द ही शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्री के आदेशानुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे। शिक्षा निदेशक इस मामले पर गम्भीरता से जांच करेंगे और अगर कोई स्कूल दोषी पाया जाता है तो उसकी मान्यता रद्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो अत्याधिक फीस स्कूलों ने बढ़ाई है उन्हें वह हर हालत में वापिस लेनी होगी और किसी भी तरह से अभिभावकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। 

kirti