170 परीक्षा केंद्रों में होगी SOS के री-अपीयर परीक्षार्थियों की परीक्षा

Monday, May 27, 2019 - 11:28 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एक जून से आयोजित होने वाली राज्य मुक्त विद्यालय की आठवीं, दसवीं व जमा-2 कक्षाओं के री-अपीयर के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षाओं के लिए 170 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उक्त 170 परीक्षा केंद्रों में 136 सरकारी स्कूलों में तो 34 प्राइवेट स्कूलों में बनाए गए हैं। आठवीं की एस.ओ.एस. परीक्षा 1 जून से 11 जून तक, दसवीं की 1 जून से 11 जून तक तथा जमा-2 की परीक्षा 1 जून से 19 जून तक आयोजित की जाएंगी। उक्त परीक्षाओं का संचालन प्रात:कालीन सत्र में 8:45 से 12 बजे तक किया जाएगा।

8 विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए पहुंचे 54 हजार से अधिक आवेदन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली 8 विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए 54 हजार से अधिक आवेदन आ गए हैं। बोर्ड द्वारा इच्छुक अभ्यॢथयों से 27 मई तक आवेदन मांगे थे। इस वर्ष बोर्ड कार्यालय अभ्यॢथयों को ऑनलाइन आवेदन करते समय उनके विवरण में हुई त्रुटियों को भी दूर करने का अवसर प्रदान कर रहा है। अभ्यर्थी निर्धारित 28 व 29 मई तक स्वयं ऑनलाइन प्रोस्पैक्टस में दर्शाए दिशा-निर्देशानुसार ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं।

क्या बोले हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि एस.ओ.एस. की आठवीं, दसवीं व जमा-2 कक्षाओं के री-अपीयर के परीक्षाॢथयों की अनुपूरक परीक्षाओं के लिए 170 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 8 विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए 54 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो गए हैं।

Vijay