पढ़ें, अाखिर क्यों इस विभाग ने यहां पटाखों की बिक्री पर लगाई रोक

Saturday, Oct 14, 2017 - 09:55 AM (IST)

मंडी : मंडी शहर में इस साल दिवाली में पटाखों की आवाज नहीं सुनाई देगी और यहां पर दिवाली काफी शांत रहेगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिवाली के त्यौहार में पटाखों की बिक्री शहर से बाहर ही की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इसके लिए अग्रिशमन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और यदि कोई भी व्यापारी शहर में पटाखे बेचता हुआ पाया गया तो उसके  खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए अग्रिशमन विभाग द्वारा निरीक्षण टीम का गठन किया गया है, जो कभी भी अचानक निरीक्षण कर सकती है। साथ ही रिहायशी मकानों में पटाखों के भंडारण के लिए भी सख्त मनाही है। परचून पटाखे विके्रताओं के लिए चिन्हित स्थान बनाए गए हैं, वहीं पर पटाखे बेचें।

कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी पाबंदी
दमकल केंद्र प्रभारी भूपेंद्र पाल डोगरा ने कहा कि पटाखे बेचने वाले अग्रि सुरक्षा के लिए स्थान पर पर्याप्त मात्रा में पानी रखें व अग्रिशमन सुरक्षा उपकरण साथ रखें ताकि समय रहते जानमाल के नुक्सान से बचा जा सके। सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियों पर पाबंदी दीवाली त्यौहार के चलते अग्रिशमन विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की सभी प्रकार की छुट्टियों पर पाबंदी लगा दी गई है।