हथियार रखने वाले हो जाए सावधान, जानिए क्या है वजह

Friday, Oct 20, 2017 - 02:17 PM (IST)

बिलासपुर : हथियार रखने के शौकीन लोगों के लिए जरूरी खबर है। घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले पुलिस थाना में 900 के करीब बंदूक धारक हैं। डी.एस.पी. राजेश कुमार ने बताया कि जिस दिन से आचार संहिता लागू हुई है, उस दिन से आज तक सरकारी आदेशों का पालन करते हुए 18 अक्तूबर तक 190 के करीब लाइसैंसी बंदूक धारकों ने आपने हथियार लाइसैंस के साथ जमा करवा दिए हैं। उन्होंने सभी बंदूक धारकों से अनुरोध किया है कि 22 अक्तूबर शाम 5 बजे तक सभी लाइसैंस धारक अपनी बंदूकों को लाइसैंसों के साथ थाना घुमारवीं में जमा करवा दें। 23 अक्तूबर को बंदूकों को थाना घुमारवीं में जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को सजा का प्रावधान है।

 

Punjab Kesari