फूलगोभी खाने के शौकीन जरूर पढ़ें खबर, कही देर न हो जाए

Saturday, Sep 23, 2017 - 09:56 AM (IST)

शिमला:यदि आपको भी फूलगोभी खाने का शौक है, तो जरा सावधान हो जाए क्योंकि आज हम आपको ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप दोबारा गोभी खाने के बारे में सोचेंगे भी नहीं। जी हां इन तस्वीरों को देखने के बाद आप फूल गोभी खाना छोड़ देंगे और दोबारा कभी खरीदने की भी नहीं सोचेंगे। दरअसल, सब्जी मंडी से खरीदी गई इस फूल गोभी में जो आपको दिख रहा है व‌ह चौंकाने वाली तस्वीर है। फूल गोभी में दिख रहे ये कीड़े आपकी आंतों में चिपक कर खून चूसते हैं जिससे शरीर में खून की कमी होने लगती है।

कीड़ों पर कोई असर नहीं होता 
इतना हीं नहीं लीवर और किडनी के लिए भी यह काफी खतरनाक साबित होते हैं। ये कीड़े वहां पहुंच कर सूजन और घाव का कारण बनते हैं। ये कीड़े ब्रेन में पहुंच कर मिर्गी और अन्य बीमारियों का कारण बनते हैं। तरह-तरह के कीटनाशकों का छिड़काव करने पर भी ये कीड़े सब्जियों में लगे रहते हैं। इन पर कोई असर नहीं होता। जब भी अाप बजार में सब्जी खरीदने जाएं तो जरा ध्यान से खरीदें नहीं तो आप भी बीमारियों की चपेट में आने से बच नहीं पाएंगे। बताया जा रहा है कि यह सब तस्वीरे शिमला सब्जी मंडी से खरीदी गई फूल गोभी की है और इन कीड़ों को टेपवर्म भी कहा जाता है।