बड़सर के 1 दर्जन स्कूलों पर लटकी तलवार, पढ़ें क्यों

Sunday, Mar 11, 2018 - 11:59 AM (IST)

बिझड़ी : उपमंडल बड़सर के 1 दर्जन स्कूलों पर मर्ज होने की तलवार लटक गई है। प्राथमिक शिक्षा खंड बिझड़ी के स्कूलों में नए सत्र में बच्चों की संख्या अगर शिक्षा विभाग के अनुरूप नहीं रहती है तो एक दर्जन के करीब प्राथमिक स्कूल बंद हो सकते हैं। शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के अनुसार जिले में जो प्राथमिक स्कूल एक अध्यापक के सहारे चल रहे हैं या फिर जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या 12 से कम है, ऐसे स्कूलों का ब्यौरा भेज दिया गया है। वर्तमान में विकास खंड बिझड़ी के लगभग 1 दर्जन स्कूलों में बच्चों की संख्या 12 से कम है। नए सत्र में यदि इन स्कूलों में छात्रों की संख्या में इजाफा नहीं होता है तो प्रदेश सरकार और भी कई स्कूलों को मर्ज करने का फैसला ले सकती है।

25 स्कूलों में बच्चों की संख्या 2 दर्जन से कम
शिक्षा खंड बिझड़ी के तहत 15 प्राथमिक स्कूल 1 अध्यापक के सहारे चल रहे हैं, वहीं कई स्कूलों में बच्चों की संख्या में काफी गिरावट भी आई है। बिझड़ी खंड में कुल 107 प्राथमिक स्कूल वर्तमान में संचालित हैं, जिनमें से 25 स्कूलों में बच्चों की संख्या 2 दर्जन से कम है तो 4 स्कूलों में बच्चों की संख्या एक सैंकड़े से अधिक है। ऐसे में 1 अध्यापक के हवाले 5 कक्षाओं का जिम्मा बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित कर रहा है। बिझड़ी के 8 स्कूलों में लोहारड़ा, चंबेह, चलसाई, नलवाड़, मतकर, अंबोटा, बतलाऊ व सकरोह में बच्चों की संख्या 5 से 12 तक ही है। इसके अलावा 17 स्कूलों में बच्चों की संख्या 14 तक ही है। ऐसे में यदि इन स्कूलों की संख्या बरकरार नहीं रही तो इन स्कूलों के मर्ज होने की तलवार लटक सकती है।