फिर दिखी टोपी पर सियासत, मंच पर पहुंचते ही भाजपाइयों ने बदल दी PM की टोपी

Tuesday, Oct 03, 2017 - 05:04 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया। इस दौरान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हाथों पूरे आदर सम्मान के साथ हिमाचली हरी टोपी को पहनकर उनका मान बढ़ाया वहीं रैली को संबोधित करने से पहले ही भाजपाइयों ने उनकी टोपी बदल दी। उन्होंने पीएम को उसकी जगह लाल टोपी पहना दी।


इससे जाहिर होता है कि हिमाचल में बीजेपी के लिए भी टोपियों के रंग मायने रखते हैं। चूंकि देवभूमि हिमाचल में टोपियों पर भी सियासत के रंगे चढ़े हैं, लिहाजा लाल टोपी का मतलब भाजपा व हरी टोपी का मतलब कांग्रेस माना जाता है।


उल्लेखनीय है कि कुछ ही समय पहले जब एक कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को लाल टोपी पहनाई गई थी, तो उन्होंने इसे पटकते हुए पहनने से साफ इंकार कर दिया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे।