रावत ने मोदी को कहा 'दिल्ली वाले बाबा', बोले- हिमाचल में नहीं चलेगा मैजिक

Tuesday, Oct 24, 2017 - 02:15 PM (IST)

शिमला (विकास) : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। शिमला पहुंचे रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिल्ली वाले बाबा बताते हुए कहा कि हिमाचल में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा। देश भर में मोदी का जादू फीका पड़ रहा है। ईवीएम में वीवीपैट लगने से मशीन भी मोदी का साथ नहीं देगी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के काम की हरीश रावत ने जमकर तारीफ की और कहा कि हिमाचल में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं और कांग्रेस एक बार फिर जीत का परचम लहराएगी।

उत्तराखंड में डबल ईंजन फेल
उत्तराखंड की बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उनके राज्य में डबल ईंजन फेल हो गया है और सिर्फ प्रदूषण फैला रहा है। मोदी की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए रावत ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से पूरा देश परेशान है। महंगाई से आम आदमी परेशान है जिसके लिए केंद्र सरकार और उसकी आर्थिक नीतियां जिम्मेदार है। गुजरात और हिमाचल के लोग मोदी को इन सब बातों का जवाब देने को तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आज महंगाई इतनी बढ़ गई है कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें गिर रही हैं।