दिल्ली में रविदास मंदिर तोड़ने पर हिमाचल में रोष प्रदर्शन, लोगों ने किया चक्का जाम

Tuesday, Aug 13, 2019 - 03:20 PM (IST)

ऊना (अमित): दिल्ली में प्राचीन श्री गुरू रविदास मंदिर को तोडऩे को लेकर हिमाचल प्रदेश श्री गुरू रविदास महासभा ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को श्री रविदास महासभा जिला इकाई, हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास साधु समाज सभा, बसपा और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संयुक्त रूप से रोष प्रदर्शन किया।


प्रदर्शनकारियों ने एमसी पार्क ऊना व बस स्टैंड के समीप जाम भी लगाया। मुख्य बएस अड्डा चौंक पर करीब आधे घंटे तक जाम लगाते हुए दिल्ली की मौजूदा व केंद्र सरकार से पुन: मंदिर बनाने की मांग उठाई। 

जाम की सूचना पाते ही डीसी ऊना मौके पर पहुंचे, जहां पर गुरू रविदास सभा के सदस्यों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य डा. दलजीत सिंह भिंडर ने दिल्ली व केंद्र सरकार से मांग की है जिस प्रकार श्री गुरु रविदास जी महाराज का मंदिर गिराया था, उसे वही पर बनाया जाए। एक तरफ तो सरकारें मंदिरों का सौंदर्यकर्ण किया जा रहा, दूसरी तरफ दलित संत महापुरुषों के मंदिरों को तहस-नहस किया जा रहा।

Ekta