रविशंकर का तंज, CM बेल पर और सरकार बेमिसाल

Monday, Sep 18, 2017 - 01:23 PM (IST)

शिमला (विकास): केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वीरभद्र सिंह सरकार देश की पहली सरकार है, जो बेल पर है। शिमला पहुंचे बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कानून के सभी पहलू का अपने पक्ष में उपयोग किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में साइनबोर्ड लगे हैं सरकार बेमिसाल। मुख्यमंत्री बेल पर हैं तो बेमिसाल तो होंगे ही। केंद्रीय मंत्री ने सरकार पर आरोप लगाया कि वीरभद्र सरकार 1900 किलोमीटर सड़कों की अभी तक डीपीआर नहीं बना पाई। डीपीआर बनाने का पैसा भी उनको दिया जा चुका है लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हुआ। रविशंकर ने पूछा कि ये कैसी बेमिसाल सरकार है। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश और दिल्ली का ईंजन एक साथ मिलकर काम करेंगे तभी गाड़ी बेहतर ढंग से चलेगी। 


सब्सिडी सीधे खाते में जाने से हुआ फायदा
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सब्सिडी सीधे बैंक खाते में जाने से 58 हजार करोड़ रुपए बिचौलियों से बचाए गए हैं। डिजिटल इंडिया के तहत सभी लोगों को मिलने वाला पैसा सीधा बैंक खातों में जाता है जबकि कांग्रेस की सरकार में ये पैसा बिचौलिए खा जाते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भी प्रदेश सरकार ढीली है क्योंकि प्रदेश सरकार, केंद्रीय मदद नहीं लेना चाहती है। यहां की सरकार राजनीति के चश्मे से देखती है जबकि केंद्र की सरकार पूरे देश में एक जैसी मदद दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अढ़ाई करोड़ नकली राशन कार्ड और डेढ़ करोड़ नकली गैस कनेक्शन रद्द किए गए हैं