अब डिजिटल राशनकार्ड पर ही मिलेगा उपभोक्ताओं को राशन

Thursday, Oct 05, 2017 - 01:32 PM (IST)

बिलासपुर : डी.एफ.सी. बिलासपुर खेम सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को अक्तूबर माह का राशन डिजिटल राशनकार्ड के आधार पर पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अपने डिजिटल राशनकार्ड अपने डिपोधारक से प्राप्त नहीं किए हैं, वे शीघ्र अपने डिजिटल राशनकार्ड अपने-अपने डिपोधारक से प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि जिस उपभोक्ता का डिजिटल राशनकार्ड डिपोधारक के पास उपलब्ध नहीं होगा, वे उपभोक्ता विभागीय वैबसाइट पर योर राशनकार्ड पर क्लिक करके अपने आधार नंबर को डालने पर डिजिटल राशनकार्ड के नंबर के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और जिन उपभोक्ता के राशनकार्ड गलत डिपो के नाम से बने हैं, वे उपभोक्ता स्वयं विभागीय वैबसाइट पर अपडेट राशनकार्ड डिटेल पर क्लिक करें तथा डिजिटल राशनकार्ड नंबर डालने पर अपने राशनकार्ड को अपलोड कर सकते हैं। 


किसी भी खराबी के लिए शिकायत दर्ज करवाए
उन्होंने बताया कि डिजिटल राशनकार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट होने पर आपके राशनकार्ड को आसानी से ढूंढ सकते हैं। राशनकार्ड के संबंध में विकास खंड निरीक्षक सदर व श्री नयना देवी, घुमारवीं व झंडूता से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत समस्त डिपोधारक राशन वितरण का कार्य पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जो राशनकार्ड उनके डिपो से संबंधित नहीं हैं, उन्हें शीघ्र संबंधित निरीक्षक के कार्यालय में वापस करें ताकि उन्हें संबंधित राशनकार्ड धारक को उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि पी.ओ.एस. मशीन प्रिंटर की किसी भी खराबी के लिए कंपनी के फील्ड मैकेनिक व जिला कार्यालय को दूरभाष पर डिपो धारक अपनी शिकायत दर्ज करवाना सुनिश्चित करें।