आफत : भरमौर व चुराह की 2 पंचायतों में राशन खत्म, भूखे मरने की नौबत

Tuesday, Feb 12, 2019 - 10:56 PM (IST)

चम्बा/तीसा: चम्बा जिला में बर्फबारी से हाल बेहाल होने लगे हैं जिला की 2 पंचायतों में राशन समाप्त हो गया है। नौबत लोगों के भूखे मरने की आ गई है। यह पंचायतें हैं भरमौर विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत कूंर व चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत टेपा। यही नहीं, भरमौर उपमंडल में मंगलवार को पांचवें दिन भी पूरे जनजातीय उपमंडल की सभी 29 पंचायतों में ब्लैकआऊट रहा। कूंर पंचायत के लोगों के पास राशन खत्म हो गया है तो साथ ही पंचायत में मौजूद छोटी-छोटी दुकानों में भी राशन पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। मंगलवार को डी.सी. चम्बा से मुलाकात करते हुए पंचायत के उपप्रधान सुदेश कुमार ने बताया कि पंचायत की पेयजल लाइनें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिसके चलते पंचायत के लोगों को बर्फ पिघला कर अपनी तथा अपने मवेशियों की प्यास बुझाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

टेपा पंचायत में 2 मीटर के करीब बर्फ

चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत टेपा में लोगों का राशन भी समाप्त हो गया है। टेपा चुराह विधानसभा क्षेत्र की सबसे अंतिम व ऊंचाई वाली पंचायत है। यहां 2 मीटर के करीब बर्फ होने की बात कही जा रही है। इस पंचायत को शेष विश्व के साथ जोडऩे वाला इकलौता मार्ग भारी बर्फबारी की वजह से बंद पड़ा है तो साथ ही नाले पर बना पुल भी ग्लेशियर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस पंचायत की बिजली व पानी की व्यवस्था भी पिछले करीब 10 दिनों से पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है। मंगलवार को भी टेपा पंचायत में ताजा हिमपात होने की सूचना है। कुल मिलाकर चुराह की इस पंचायत के लोगों के लिए इन दिनों बेहद कठिन परिस्थिति बनी हुई है।

Vijay