मणिमहेश यात्रा के लिए रेट लिस्ट जारी, यात्रियों को दी खास सुविधा

Friday, Aug 23, 2019 - 11:41 AM (IST)

भरमौर (उत्तम): मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर प्रशासन ने खाद्य सामग्री, कुलियों, घोड़े-खच्चरों इत्यादि के रेट निर्धारित कर दिए हैं। ए.डी.एम. भरमौर पृथीपाल सिंह ने रेट लिस्ट जारी करते हुए बताया कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यह आवश्यक है कि कोई भी व्यक्ति उनसे अधिक पैसे न वसूले। इसलिए भरमौर से लेकर डलझील तक के सभी दुकानों और ढाबों पर यह रेट लिस्टें लगाई जाएंगी। वहीं यात्रा के हर पड़ाव पर नियुक्त सैक्टर अधिकारी भी इस पर कड़ी नजर रखेंगे। भरमौर से गौरीकुंड तक हैली टैक्सी 2750 रुपए प्रति 90 किलो ग्राम तथा गौरीकुंड से भरमौर भी 2750 रुपए प्रति 90 किलो ग्राम होगा। उन्होंने बताया कि खाद्य सामग्री में 150 मि.ग्रा. दाल की प्लेट के भरमौर व हड़सर में 15 रुपए, धनछो व सुंदरासी में 18 रुपए तथा गौरीकुंड व डलझील पर 20 रुपए प्रति प्लेट होगी।  

150 मि.ग्रा. सब्जी की प्लेट के भी यही दाम उपरोक्त स्थानों पर होंगे। एक चपाती के भाव भरमौर व हड़सर में 5 रुपए, धनछो व सुंदरासी में 6 रुपए तथा गौरीकुंड व डलझील पर 8 रुपए प्रति चपाती होगी। पके चावल की प्लेट भरमौर हड़सर में 25 रुपए, धनछो व सुंदरासी में 30 तथा गौरीकुंड व डलझील पर 35 रुपए की होगी। सब्जी एवं दाल के साथ परांठा क्रमश: 20, 25 व 30 रुपए प्रति होगा। चाय के एक कप के भाव 6, 8 व 10 रुपए होगा। फुल डाइट चावल, चपाती, दाल, सब्जी व कड़ी भरमौर में 45 रुपए, धनछो व सुंदरासी में 55 तथा गौरीकुंड व डलझील पर 65 रुपए तथा इसकी हाफ के रेट भरमौर, हड़सर में 30, धनछो व सुंदरासी में 35 तथा गौरीकुंड व डलझील पर 40 रुपए रहेगा। मैगी प्लेट एक पैकेट की भरमौर, हड़सर में 15 रुपए, धनछो व सुंदरासी में 20 रुपए तथा डलझील व गौरीकुंड में 25 रुपए होगी।

मिनरल वाटर की एक बोतल के भाव भरमौर व हड़सर में 20 रुपए, धनछो व सुंदरासी में 25 तथा गौरीकुंड व डलझील पर 30 रुपए भाव रहेगा। कुलियों की रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपए होगी। सामान ढोने वाले घोड़े, खच्चरों की तथा सवारियां ढोने वाले घोड़े-खच्चरों की रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपए प्रति होगी। कुली यात्रियों से हड़सर से धनछो के 350, हड़सर से गौरीकुंड के 600, हड़सर से मणिमहेश के 700 तथा धनछो से डलझील के 400 रुपए लिए जाएंगे। घोड़े-खच्चरों की रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपए होगी तथा हड़सर से धनछो तक सामान के 450 तथा सवारी के 700 रुपए होंगे। हड़सर से गौरीकुंड तक सामान के 700 तथा सवारी के 1 हजार 200 रुपए होंगे। हड़सर से मणिमहेश तक सामान के 800 तथा सवारी के 1 हजार 400 रुपए किराया होगा। 

धनछो से डलझील तक सामान के 500 तथा सवारी के 800 रुपए प्रति सवारी होंगे। इसी प्रकार हड़सर से सुंदरासी कुली के 500, सामान के प्रति घोड़ा 600 तथा सवारी के 950 रुपए लगेंगे। धनछो से गौरीकुंड कुली 300, सामान के 350 तथा सवारी के 600 रुपए लगेंगे। सुंदरासी से गौरीकुंड कुली के 150, सामान के भी 150 तथा सवारी के 300 रुपए लगेंगे। सुंदरासी से मणिमहेश कुली के  250, सामान के 300 तथा सवारी के 500 रुपए होंगे। गौरीकुंड से कुली 100 रुपए तथा घोड़े वाले 150 तथा सवारी वाले घोड़े का 200 रुपए किराया होगा। ठहराव दर्रें रात को प्रति स्लीपिंग बैग 150 रुपए तथा 100 रुपए प्रति कंबल प्रति रात रेट होंगे। स्वास्थ्य सेवाएं सी.एच.सी. भरमौर, आयुर्वेदिक चिकित्सालय पट्टी भरमौर, भरमाणी माता, हड़सर, धनछो, सुंदरासी, गौरीकुंड, डलझील तथा जैलखड में रहेंगी। ए.डी.एम. ने बताया कि ये दरें यात्रा के अधिकारिक समापन तक लागू रहेंगी। 

Ekta