''कांगड़ा बैंक का निदेशक मंडल बैंक के लिए कलंक''

Tuesday, Dec 05, 2017 - 12:07 PM (IST)

कागंड़ा : कांगड़ा बैंक के पूर्व अध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया ने प्रैस बयान में कहा कि निवर्तमान कांगड़ा बैंक का निदेशक मंडल बैंक के लिए कलंक और काला अध्याय साबित हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि निवर्तमान निदेशक मंडल के कार्यकाल में बैंक में कथित भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा, घोटाले, रिश्वतखोरी और भाई-भतीजावाद का बोलबाला रहा है, जिससे बैंक की साख बुरी तरह गिरी है। उन्होंने बताया कि बैंक में गत 5 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार के पुख्ता प्रमाण अब सामने आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को पालमपुर के एक बैंक के मैनेजर पर गलत ऋण आबंटन में जो आरोप लगाए थे, उस पर अब कार्रवाई हुई है तथा गत दिवस उसे टर्मिनेट कर दिया गया है।

निदेशक मंडल के हर गलत फैसले की जांच की जाएगी
उन्होंने बताया कि जिस मैनेजर को टर्मिनेट किया है, उसके पीछे किसका हाथ है तथा इस मामले में और कौन-कौन लोग हैं, इसका खुलासा भी आगामी दिनों में लगने वाला है। उन्होंने बताया कि निदेशक मंडल के इस कार्यकाल में बिना औपचारिकता के बड़े-बड़े ऋण, बैंक भॢतयों में घोटाला, बैंक के धन का गाड़ियों, विदेशी दौरों, अनावश्यक ब्रांचों एवं जोनल ऑफिस खोलने, राजनीतिक आधार पर बैंक ब्रांचों को बंद करना तथा बैंक कर्मचारियों का उत्पीड़न करना एक आम बात हो गई है, जिसके बारे में महामहिम राज्यपाल व रजिस्ट्रार सहकारिता एवं प्रदेश सरकार को बार-बार अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में आते ही निदेशक मंडल के हर गलत फैसले की जांच की जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।