महाकाल मंदिर में सफाई के दौरान मिले दुर्लभ प्राचीन सिक्के

Sunday, May 02, 2021 - 05:54 PM (IST)

पपरोला (ब्यूरो): बैजनाथ से 5 किलोमीटर दूर सुप्रसिद्ध महाकाल मंदिर में सफाई के दौरान प्राचीन दुर्लभ सिक्के मिले हैं। मंदिर के पुजारी राम कुमार मिश्रा ने बताया कि शिव मंदिर की जलहरी साफ  करते वक्त करीब 600 से अधिक प्राचीन सिक्के मिले, जिसमें से 50 सिक्के अति दुर्लभ हैं। ये सभी तांबे के हैं और करीब 1000 साल पुराने हो सकते हैं। इन सिक्कों की जांच पुरातत्व विभाग करेगा, जिसके बाद पता चलेगा कि ये किस सदी के हैं। उधर, मंदिर न्यास के सदस्यों का कहना है कि इन सिक्कों को संग्रहालय में रखे जाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना के कारण मंदिर फिलहाल बंद पड़े हैं, लेकिन महाकाल मंदिर में जलहरी को बदलने व उसका सौंदर्यीकरण करवाने को काम स्वामी रामानंद ट्रस्ट व मंदिर न्यास द्वारा करवाया जा रहा है, जिसके लिए तमिलनाडु के महाबलीपुरम से विशेष प्रकार का ग्रेनाइट व जलहरी लाई गई है।

तंत्र विद्या व अघोरियों की साधना के लिए प्रसिद्ध है महाकाल मंदिर

महाकाल मंदिर में भारत वर्ष से श्रद्धालु आते हैं। रोचक बात यह है कि यहां महाकाल पिंडी पर चढऩे वाला जल कहां जाता है, आज तक यह रहस्य बना हुआ है। इसके अलावा यह मंदिर अघोरियों की तपस्थली भी रहा है और तंत्र विद्या के लिए काफी प्रसिद्ध है। मंदिर में 7 कुंड भी बने हुए हैं।

Content Writer

Vijay