कल से Kangra में शुरु होंगे रैपिड एंटीजेन टेस्ट

Saturday, Sep 05, 2020 - 05:15 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जिला कांगड़ा में रविवार से रैपिड एंटीजेन टेस्ट तकनीक से कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच शुरु हो जाएगी। इस तकनीक से अब सैंपल रिपोर्ट के लिए लंबा इतंजार नहीं करना पड़ेगा। इस तकनीक से मुख्य तौर पर स्वास्थ्य विभाग हाई रिस्क और कंटेनमेंट जोन के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच करेगा। शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग रविवार से रैपिड एंटीजेन टेस्ट तकनीक से जांच आरंभ करेगा। जिससे कि मरीज को लंबे समय तक रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Jinesh Kumar