डाडासीबा अस्पताल में भी शुरू हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 10:28 AM (IST)

डाडासीबा (सुनील): कोरोना टेस्ट की तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग ने डाडासीबा के नागरिक अस्पताल में भी रैपिड एंटी जन टेस्ट की शुरुआत कर दी है। इस टेस्ट के महज 15 मिनट बाद ही कोविड-19 की रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी। खंड चिकत्सा अधिकारी सुभाष ठाकुर ने बताया कि आम तौर पर पहले कोविड सैंपल को सरकारी मैडीकल कॉलेज स्थित टांडा लैब भेजा जाता था। इसके बाद 3 से 4 दिन बाद रिपोर्ट आती थी। यदि एंटीजन टेस्ट में कोई भी शख्स कोरोना पॉजीटिव आया तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जा सकेगा। बीएमओ ने बताया कि शीघ्र ही स्वास्थ्य खंड डाडासीबा के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वाथ्य केंद्रों तथा सामुदायिक केंद्रों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। खंड चिकित्सा अधिकारी सुभाष ठाकुर ने लोगों से कहा कि यदि किसी को खांसी, बुखार तथा जुखाम जैसे लक्षण हो तो उसे हल्के में न लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News