Ransomware Virus के डर ने खाली किए ATM

Wednesday, May 17, 2017 - 03:22 PM (IST)

चंबा: दुनिया के 150 से अधिक देशों सहित भारत के रैंसमवेयर वायरस की चपेट में आने के बाद एटीएम सेवा पर सर्वाधिक इफेक्ट होने की सूचना से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को इस वायरस के अटैक की सूचना के बाद उपभोक्ताओं ने एटीएम की बजाय बैंकों में खड़े होकर कामकाज निपटाने में दिलचस्पी दिखाई। बताया जाता है कि मंगलवार को वायरस के अटैक के बाद पैदा हालातों का जायजा लेने के लिए शहर के विभिन्न एटीएम कक्षों का दोपहर बाद निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।


एटीएम कक्षों में वीरानी देखने को मिली
मूसलाधार बारिश का दौर रहने से अधिकतर एटीएम कक्षों में वीरानी देखने को मिली। एसबीआई एटीएम के बाहर धीरज कुमार और तिलक राज ने मुलाकात के दौरान बताया कि वायरस की सूचना के चलते उन्होंने बैंक परिसर में ही लेन-देन को तवज्जो दी है। उन्होंने बताया कि वायरस से सर्वाधिक एटीएम के प्रभावित होने से कार्ड का इस्तेमाल करने से गुरेज किया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कक्ष में नकदी आहरण कर रहे पलकेश व कुश कटोच ने बताया कि वायरस के अटैक को लेकर वे कोई खास चिंतित नहीं है। उन्होंने बताया कि वे इसको महज अफवाह मानकार बेरोकटोक एटीएम से नकदी निकाल रहे हैं।