बिना मास्क के व्यक्तियों को मास्क उपलब्ध करवा रही रानीताल पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 04:06 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा) : प्रदेश में बढ़ते हुए कोविड-19 के मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने और सख्ती बढ़ाई दी है। दुकानदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर जैसी सुविधाएं होने के कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं यातायात के नियमों को दरकिनार करने तथा मास्क ना पहनकर निकलने वालों पर रानीताल पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। रानीताल चौकी प्रभारी विजय कुमार की अगुवाई में रानीताल पुलिस द्वारा लगातार नाका लगाया जा रहा है जो लोग यातायात के नियमों को दरकिनार करके नियमों की अवहेलना कर रहे हैं उनको कानून का पाठ पढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत रानीताल पुलिस जो भी व्यक्ति या वाहन चालक बिना मास्क,  बिना हेलमेट,  बिना सीट बेल्ट पकड़े जा रहे हैं उनका चालान करके उनको सबक सिखाया जा रहा है साथ ही जिन लोगों के पास मास्क नहीं होता रानीताल पुलिस उनको मास्क भी उपलब्ध करवा रही है।

वहीं लोगों ने भी पुलिस की इस सख्त कार्यवाही की सराहना करते हुए बताया कि यह सख्ती इस समय इसलिए भी जरूरी हो जाती है क्योंकि कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए प्रशासन ने जो दिशा निर्देश दिए हैं कुछ लोग उन नियमों की अवहेलना करते पाए जा रहे हैं जिस वजह से इस महामारी के फैलने का खतरा और भी बढ़ता जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस सख्ती से दिशा निर्देशों का पालन करवा रही है तथा साथ ही लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी कर रही है। चौकी प्रभारी विजय कुमार ने  जनता से यह अपील की है कि वह बिना मास्क और सैनिटाइजर के घर से बाहर ना निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें तथा अपने परिवार के सदस्यों को भी इस बारे में जागरूक करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News