''रन फॉर यूनिटी'': पहाड़ों की रानी में खूब दौड़ा ऊना,वीरेंद्र कंवर ने दिखाई हरी झंडी

Wednesday, Oct 31, 2018 - 12:57 PM (IST)

ऊना(अमित): आज देश भर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान ऊना में विभिन्न स्थानों पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि यह आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीँ दौलतपुर में भाजपा विधायक राजेश ठाकुर ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। केंद्र और बीजेपी शासित राज्यों ने इस अवसर पर लगभग प्रत्येक विधानसभा में इसका आयोजन किया। लेकिन इस मौके पर ऊना के गगरेट से बीजेपी विधायक राजेश ठाकुर ने रियासतों के विलय के जरिए देश निर्माण में बल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कश्मीर समस्या के लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि रियासतों के विलय के समय यदि नेहरू गलती नहीं करते और कश्मीर का भी विलय देश में हो गया होता तो कभी भी कश्मीर समस्या उत्पन्न नही होती, जिसके लिए नेहरू जिम्मेदार हैं। वहीं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने देश को एकसूत्र में पिरोने का श्रेय सरदार बल्लभ भाई पटेल को दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बल्लभ भाई पटेल की सोच को आगे बढ़ाने का श्रेय दिया।

kirti