देवभूमि में कुदरत का कहर: रामपुर के गानवी में फटा बादल, पुल बहे (Watch Pics)

Sunday, Jul 16, 2017 - 02:24 PM (IST)

रामपुर बुशहर (विशेषर नेगी): देवभूमि में कुदरत ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। शिमला के रामपुर में तेज बारिश ने ऐसी आफत मचाई कि गांव भी दिखाई नहीं दे रहा है। बहरहाल, रामपुर उपमंडल के गानवी में भारी बारिश के बाद बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। आलम यह है कि प्रभावित क्षेत्र के साथ लगते मंगल बाजार और फांचा सहित जगोरी में सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। बादल फटने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।




जगह-जगह दलदल से लोगों की आवाजाही भी प्रभावित होकर रह गई है। बताया जा रहा है कि फांचा और जधोरी में बने छोटे पुल भी पानी के साथ बह गए। लगातार हो रही बारिश से मंगल बाजार में एक घर पर खतरा मंडराया हुआ है। लोगों की जमीन और खेतों को भी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में करीब एक दर्जन गांव सड़क यातायात से वंचित हो गए हैं। पहाड़ी इलाकों में बारिश से नदी-नालें भी पूरे उफान पर हैं।