हिमाचल में भी पहुंचा ये रोग, रामपुर के व्यापारी से मांगी 1 करोड़ की फिरौती

Friday, Jan 05, 2018 - 04:37 PM (IST)

रामपुर: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर उपमंडल के समीप एेसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां किसी ने रामपुर के एक प्रमुख व्यापारी से 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है। इस घटना के बाद यवक ने वीरवार को पुलिस थाना रामपुर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना से पूरे क्षेत्र के लोगों व व्यवसायियों मे असुरक्षा का माहौल बना हुअा है।

जान से मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र अमृतलाल मैसर्स रामकृष्ण जीवाराम मेन बाजार रामपुर ने रामपुर पुलिस से की शिकायत में बताया कि 8 दिसंबर को जब वह अपने हेली पैड रोड स्थित आवास से बाहर निकल कर आगे की ओर गया तो उसने सामने गेट पर एक लिफाफा देखा। जिसमें एक करोड़ रुपए फिरौती की मांग की गई थी और लिखा था कि फिरौती की रकम 30 दिसंबर तक न देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद व्यवसाई ने उसके बाद अपने स्तर पर जांच शुरू कर कुछ सुराग हाथ लगे है। व्यवसायी ने सीसी टीवी फुटेज भी निकाली है उसे पूरा शक है कि यह सब  उनके पूर्व कर्मचारी रहे केसर उर्फ विजय और दोरजे लामा का काम है उन्होंने ने ही उन्हें यह पत्र लिखा है। फिलहाल डीएसपी रामपुर देव नेगी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने धारा 386, 506, 511, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।