नवविवाहिता के आरोपों से पुलिस चौकी में हंगामा, पढ़ें क्या है मामला

Tuesday, Jul 10, 2018 - 03:48 PM (IST)

नादौन: उपमंडल के एक  गांव की नवविवाहिता ने अपने सास-ससुर पर दहेज प्रताडऩा और विदेश में नौकरी कर रहे पति पर दूसरी शादी के आरोप लगाए हैं। मामले के संबंध में 3 दिन पहले पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज हुई है। महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला के सास-ससुर को पुलिस थाना में मामले की जांच के सिलसिले में बुलाया। सोमवार को पुलिस चौकी में महिला के सास-ससुर के साथ गांव के करीब 50 से ज्यादा लोग पुलिस चौकी पहुंच गए जबकि आरोप लगाने वाली महिला भी 5-6 लोगों के साथ पुलिस चौकी पहुंची। मामले को लेकर पुलिस चौकी में खूब हंगामा हुआ तथा गांव के लोग महिला के आरोपों के विरुद्ध खड़े हुए तथा आरोपों को बेबुनियाद बताया।


जान-बूझकर बूढ़े सास-ससुर और पति को फंसा रही महिला
लोगों ने बताया कि महिला जान-बूझकर बूढ़े सास-ससुर को तथा अपने पति को फंसा रही है। महिला के सास-ससुर ने बताया कि उनके बहू से कोई मतभेद नहीं जबकि वह महीने में 15 दिन अपने मायके शिमला में रहती है। महिला भी अपने आरोपों पर अडिग रही तथा वह मोबाइल में पति के दूसरी औरत के साथ चित्रों को दिखाती रही। चौकी प्रभारी कुशादत्त ने बताया कि मामले को जांच के लिए महिला सैल को भेजा गया है। चौकी में पहुंचे गांववासियों को शांत करवाकर भेज दिया गया है।

Vijay