रामलाल का अनुराग पर तीखा प्रहार, बाप-बेटा रेल लाइन को लेकर जनता को कर रहे गुमराह

Tuesday, May 14, 2019 - 12:35 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर रेल लाइन के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बाप बेटा रेल लाइन को लेकर जनता को गुमराह करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि एक दिन धूमल का बयान आता है कि मेरे बेटे अनुराग ने रेल लाइन के लिए कोई बयान नहीं दिया है लेकिन दूसरे दिन ही अनुराग ने केन्द् सरकार के बजट को लेकर झूठा आभार तक जता दिया था। रामलाल ठाकुर ने पूछा कि कैसी रेल लाइन है जोकि आसमान से जाते हुए भानुपल्ली होते हुए लेह पहुंच रही है और चुनावों के समय में ही रेल लाइन की याद बीजेपी को आ रही है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश को ठगा है उनके लिए जनता क्या चीज है।

बीजेपी के संकल्प पत्र पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हिन्दू रिति रिवाज में संकल्प पुरीहितों के सामने लिया जाता है और पिछली मोदी सरकार ने देश की 130 करोड की जनता को वायदों का संकल्प दिया था लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यतों के तहत संकल्प तोड़ने वाला महापापी होता है और यह महापाप मोदी ने देश की जनता के साथ किया है। बिलासपुर रैली के दौरान अमित शाह का अनुराग ठाकुर को केन्द्र में बडा नेता बनाने के बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अभी चुनाव का दौर जारी है और किसी की सरकार बनेगी इसका पता नहीं है। उन्होंने कहा कि अमित शाह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए हिमाचल के हमीरपुर सीट को लेकर अमित शाह जनता को सपने दिखा कर चले गए है।

kirti