TV चैनल कर रहे चुनाव को प्रभावित: रामलाल ठाकुर

Wednesday, Mar 27, 2019 - 04:26 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व श्री नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि देश में चुनाव आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभिन्न टी.वी. चैनलों पर जिस प्रकार से सर्वे के नाम पर चुनाव को प्रभावित करने का कार्य चला हुआ है क्या वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इस प्रकार के टी.वी. चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करें और इस प्रकार के चुनाव प्रभावित करने वाले प्रसारण पर रोक लगाएं।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से टी.वी. चैनल सर्वे के नाम पर लोगों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं वह सब केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रहा है। रामलाल ठाकुर ने प्रदेश में भी चुनाव संहिता के उल्लंघन की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में निष्पक्ष चुनाव के लिए इस प्रकार की गतिविधियों पर चुनाव आयोग को समय रहते रोक लगानी होगी, वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई अधिकारी ऐसे हैं जो अपने चुनाव क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और ऐसे पदों पर सेवाएं दे रहे हैं जो सीधी लोगों से जुड़ी हैं। ये अधिकारी भी चुनाव पर सीधा असर डाल सकते हैं। इसलिए प्रदेश चुनाव आयोग को भी इस संबंध में गंभीरता से सोचना होगा। इस बारे कड़े कदम उठाने होंगे।

Ekta