शांता कुमार की हिदायत पर चुप हुए रमेश धवाला

Sunday, Jul 28, 2019 - 11:35 AM (IST)

धर्मशाला/पालमपुर (सौरभ/भृगु): भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम बेशक धर्मशाला में सदस्यता अभियान की फीडबैक के बहाने आए हों, लेकिन राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय हाईकमान के निर्देश पर उन्होंने सियासी तौर पर सबसे अहम कांगड़ा जिले में संगठन में चल रहे विवाद को दूर करने के लिए आला नेताओं से बंद कमरे में चर्चा की है। उधर पालमपुर में भी अंदरखते बड़े नेताओं से भी इस मामले पर मंत्रणा की गई। सूत्र बताते हैं कि भाजपा सदस्यता अभियान के केंद्रीय सह प्रमुख व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम भी प्रदेश संगठन से जुड़े नेताओं के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार से मिले। उनके साथ प्रदेश भाजपा महामंत्री राम सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज भी थे। 

उधर, वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार ने अपने खास समर्थक ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला को संगठन के खिलाफ कोई भी बयान न देने की हिदायत दी है, जिसके बाद बीते कुछ दिनों से संगठन मंत्री पवन राणा के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल रहे धवाला ने फिलहाल चुप्पी साध ली है। सूत्र बताते हैं कि शांता ने पूरे विवाद को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी बात की है और अगले कुछ दिनों में धवाला और राणा के बीच चल रहे विवाद को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है। उधर, रमेश धवाला ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि संगठन स्तर पर उनकी बात सुनी जाएगी व जल्द पूरा मामला हल होगा। तब तक इस विवाद पर वह और कुछ नहीं कहेंगे।

Ekta