रामस्वरूप बोले- केंद्र करवा रहा विकास, हिमाचल सरकार विफल

Sunday, Jul 09, 2017 - 03:59 PM (IST)

चंबा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश में तेजी के साथ विकास कार्य कर रही है। वह हर वर्ग का विशेष ध्यान रख रही है, ताकि कोई भी विकास की मुख्य धारा से छूट न जाए। यह बात सांसद राम स्वरूप शर्मा ने चंबा में भाजपा की परिवर्तन रथयात्रा के समापन अवसर पर जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार विकास कार्यो को करवाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। स्वास्थ्य विभाग में जहां डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ की कमी चल रही है। वहीं, शिक्षा व्यवस्था का भी बुरा हाल है। स्कूलों में अध्यापकों सहित अन्य स्टाफ की पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करेगी।