रामस्वरूप ने CM को दी खुली चुनौती, कहा-यहां से लड़कर दिखाओ चुनाव

Wednesday, Feb 22, 2017 - 02:59 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): सीएम वीरभद्र सिंह के ब्राह्मणवाद वाले बयान के बाद बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा उग्र हो गए हैं। रामस्वरूप शर्मा ने वीरभद्र को खुली चुनौती दी है कि वह मंडी जिला की 10 में से किसी भी एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर बता दें। उन्हें जनता के आक्रोश का पता चल जाएगा। साथ ही रामस्वरूप शर्मा ने सीएम को यह भी चुनौती दी है कि दम है तो वह मंडी जिला से चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक योग्यता के बड़प्पन को साबित करें। यह बात उन्होंने मंडी से जारी एक बयान के दौरान कही। सांसद ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह ने हमेशा ही मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को आपस में लड़ाकर जीत हासिल की है। साथ ही सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि सीएम ने अपने ही राजनीतिक सहयोगियों को जलील करके सत्ता हथियाई है। 


मंडी आते हैं तो उन्हें अपनी पत्नी की याद आ जाती है हार
उन्होंने कहा कि जनता इन सब बातों को लेकर अब सीएम को माफ करने वाली नहीं है। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह जब भी मंडी जिला के दौरे पर आते हैं तो उन्हें अपनी पत्नी की हार याद आ जाती है जबकि उन्हें मंडी के काम कभी याद नहीं आते। उन्होंने कहा कि मंडी की जनता ने कभी भी जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति करने वालों को नहीं बख्शा है। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि खुद सीएम वीरभद्र सिंह और दिग्गज कांग्रेसी नेता पंडित सुखराम को भी मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है।