राम रहीम ने रोके हिमाचल आने वाले पर्यटक, करोड़ों का नुकसान

Sunday, Aug 27, 2017 - 10:25 AM (IST)

शिमला: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा शुक्रवार 25 अगस्त को दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा का असर प्रदेश के पर्यटन कारोबार पर पड़ा है। दरअसल, इस हिंसा के चलते मैदानी इलाकों से सैलानियों का आना बंद हो गया है।

होटलों में एडवांस बुकिंग हुई कैंसिल
जानकारी के मुताबिक, मानसून सीजन के दौरान हिमाचल के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ से हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। हिंसा के कारण बसें, ट्रेनें अादि यातायात ठप हो गए हैं जिस कारण सैलानी शिमला नहीं पहुंच पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि निजी और सरकारी होटल खाली हो गए हैं। होटलों में इस समय ऑक्यूपेंसी 20 % तक पहुंच गई है और 80% कारोबार कम हो गया है। पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों में निगम के होटलों में हुई कई एडवांस बुकिंग कैंसिल हो गई है और प्रदेश के बाकी होटलों में भी काम कम हो गया है। शिमला के एक निजी होटल के मालिक अतुल गौतम ने बताया कि बेहद कम पर्यटक पहुंचे हैं। इनमें भी ज्यादातर वह है जो हिंसा से पहले हिमाचल आए थे। उन्होंने कहा कि सिर्फ दो-चार कमरों की ही बुकिंग हुई है। व्यापार मंदा पड़ गया है। वहीं दूसरी ओर मालरोड के कारोबारी अमित कुमार ने बताया कि सैलानियों की संख्या में कमी आई है जिससे सेल गिर गई है।