राम रहीम केस के बाद हिमाचल के इस डेरे की सुरक्षा बढ़ी, भारी पुलिस बल तैनात

Saturday, Aug 26, 2017 - 11:47 AM (IST)

पालमपुर (संजीव): डेरा प्रमुख राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद एहतियात के तौर पर पालमपुर के नगरी चंचिया में स्थित राम रहीम के आश्रम में पुलिस बल तैनात कर दिया है। आश्रम में सत्संगियों को डेरा प्रमुख के संदेश के द्वारा शांत बैठने को कहा है। 


डेरे को चारों और से बंद किया
सत्संगियों का कहना है कि बाबा जी को पंचकूला सी.बी.आई. कोर्ट द्वारा यौन शोषण के आरोप में गलत तरीके से फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा राम रहीम जल्द ही इस मामले से निकल कर सत्संगियों को आर्शीवाद देंगे। डेरे को चारों और से बंद कर दिया गया है। इस मौके पर पुलिस भी डेरे के बाहर चारों तरफ निगाहें जमाई बैठी है।  



सत्संगी द्वारा अपराधिक घटना करने पर पुलिस बल सख्ती से निपटेगा
वहीं थाना प्रभारी भूपेंद्र सिह ठाकुर ने कहा कि डेरा प्रमुख धारा 376 के तहत यौन शोषण के संबंध में हिरासत में लिए गए हैं। ऐसे में यदि नगरी में भी पंचकूला व सिरसा जैसी घटनाएं घट रही है, यहां पर भी घटना की आशंका थी फिलहाल ऐसा अभी तक नहीं हुआ। यदि कोई सत्संगी अपराधिक घटना करता है तो पुलिस बल उससे सख्ती से निपटेगा।